चंदौली

चंदौली।पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वाले जायेंगे जेल


सकलडीहा। आईजी एस के भगत गुरूवार को बीडीओ कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चुनाव की समीक्षा किया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने सर्किल के सभी थाना प्रभारी सहित सीओ को शरारती तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। इस मौके पर कई थाना प्रभारी सहित सीओ मौजूद रहे। शांतिपूर्ण और सोशल डिस्टेंस के साथ चुनाव कराने को लेकर पुलिस के आला अफसर गंभीर है। चुनाव कार्यक्रम और कार्रवाई को लेकर हर पल की खबर रख रहे है। इस क्रम में आईजी एस के भगत बीडीओ कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सकलडीहा सर्किल के सभी थाना प्रभारी और सीओ के साथ समीक्षा किया। इस दौरान हर हाल में वांरटी,अराजक तत्व, हिस्ट्रीशीटरों, वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी के बारे में समीक्षा किया। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने सभी थाना प्रभारियों को हर हाल में निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का हिदायत दिया। इसके बाद दो दिन शनिवार और रविवार को लगने वाले पूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। चुनाव प्रचार के दौरान किसी प्रत्याशी द्वारा किसी प्रकार का भय या प्रलोभन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। इस मौके पर सीओ श्रुति गुप्ता, एके सिंह, कोतवाल अवनीश कुमार राय, अतुल प्रजापतिए शिवमणी, उदय प्रताप सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद रहे।