चंदौली

चंदौली।मानव सेवा मेरे जीवन का लक्ष्य:आकांक्षा


मुगलसराय। सीबीएसई इंटर बोर्ड की परीक्षा में सनबीम मुगलसराय की छात्रा कुमारी आकांक्षा ने बायो ग्रुप से ९२ प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उसने ९२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने ग्रु्रप में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया। उक्त उपलब्धी पर विद्यालय तथा उसके परिवार व शुभेच्छुओं में खुशी की लहर है। परीक्षा परिणाम से संतुष्ट कुमारी आकांक्षा ने बताया कि हमारा अगला लक्ष्य नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मानव सेवा करना है। मै प्रशासिनक सेवा करना चाहती हूं। कुमारी आकांक्षा नगर के वार्ड नं ४ गिधौली नगर पालिका परिषद मुगलसराय की निवासिनी है। इनके पिता प्रमुख समाज सेवी एडवोकेट मुकेश कुमार हैं। पिता के समाजसेवा के कार्यो से प्रभावित होकर कुमारी आकांक्षा ने समाज के गरीब वर्ग के लोगों को चिकित्सक बनकर अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के साथ ही प्रशासनिक सेवा में आकर इनके विकास में अपना योगदान देना चाहती है। बताया कि मेरी आदर्श सावित्री बाई फूले व मदर टेरेसा जी हैं। जिनके आदर्शो पर चलकर समाज सेवा करना चाहती हूं।