चंदौली

चंदौली।पड़ाव-चकिया मार्ग चौड़ीकरण का शिलान्यास


पड़ाव। क्षेत्रीय चौराहे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चकिया तिराहे तक बहुप्रतीक्षित ६ लेन के मार्ग चौड़ीकरण का शिलान्यास बुधवार की सायं हुआ। पड़ाव चौराहे से बनारस से मुगलसराय, रामनगर, बहादुरपुर को जाने वाला मार्ग अत्यधिक जाम की समस्याओं से उलझता रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए व जनपद के एक मात्र मिनी शहर मुगलसराय में वाहनों की आवागमन के बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में रास्ते को सुगम बनाने के उद्देश्य से मार्ग चौड़ीकरण की आवश्यकता जतायी जा रही थी। जिसका प्रोजेक्ट बनने के बाद बुधवार को शिलान्यास किया गया। वैसे मार्ग चौड़ीकरण का कार्य पिछले कुछ दिनों से जारी था। परन्तु बुधवार को विधिवत अधिकारियों ने पड़ाव चौराहे पर आकर बहुप्रीतिक्षत प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। जिसके तहत मार्ग चौड़ीकरण के साथ ही सुंदरीकरण का कार्य किया जायेगा। जिसकी लागत ३२८ करोड़ बतायी जा रही है जो लगभग दो वर्ष में बनकर तैयार होगा। इस दौरान पीडब्लूडी के रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, विजय शंकर यादव, आरके चतुर्वेदी, दिनेश चौरसिया आदि अधिकारियों सहित शशि यादव, अनुराग मौर्या, छन्नू पटेल, मनोज पटेल, आशिष पटले आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।