चंदौली

चंदौली।पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर प्रशिक्षण का शुभारम्भ


सकलडीहा। पीजी कालेज में मंगलवार को पांच दिवसीय रोवर्स/रेंजर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान रोवर्स रेंजर को अनुशासन, समाजसेवा, देश प्रेम सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों व उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो० प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि रोवर्स रेंजर को अनुशासन व समाजसेवा के प्रति समाज मे एक अलग पहचान मिली है। कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर रोवर्स रेंजर को उनके कर्तब्यों के प्रति सजग व सचेत करने में सहायक होगा। वही सराहना करते हुए कहा कि रोवर्स रेंजर विपरीत परिस्थिति में आगे बढ़कर समाज सेवा करते हैं। वह काबिले तारीफ है। जरूरत बस इसी विश्वास को बनाए रखने की है। रक्षा अध्ययन विभाग के प्रो विजेंद्र सिंह ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की शिक्षा रोवर्स रेंजर को दी। वही डॉ० दयाशंकर सिंह यादव ने कहा कि इस शिविर के पश्चात व्यक्ति के व्यक्तित्व में अभूतपूर्व परिवर्तन आम है। डॉ० इंद्रजीत सिंह ने रोवर्स रेंजर शिविर में प्रतिभाग करने का महत्व बताते हुए कहा कि इससे शरीर का सर्वागीण विकास होता है। इस मौके पर डॉ० उदयशंकर झा, महेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, डॉ० राजेश कुमार यादव, अजय सिंह यादव, डॉ० संदीप कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, श्यामलखन सहित अन्य रहे धन्यवाद ज्ञापन रेंजर प्रभारी प्रीतम उपाध्याय ने किया।