इलिया। चकिया कोतवाली पुलिस के हेड कांस्टेबल चंदन तिवारी ने सैदूपुर कस्बा में कोरोनावायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करते हुए बाजार में बिना मास्क के आते जाते लोगों को रोककर स्वयं अपने हाथों से मास्क लगाया। तथा कोरोनावायरस से बचाव के लिए उन्हें 2 गज दूरी और मास्क की अनिवार्यता की बखूबी जानकारी दी। इतना ही नहीं वह ऑटो रिक्शा तथा अन्य छोटे वाहनों पर आते जाते लोगों को वाहन रुकवा कर उसमें बैठे सभी लोगों को बारी.बारी से मास्क लगाकर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देते रहे। इसके अलावा कांस्टेबल चंदन तिवारी ने लोगों को समझाया कि वह अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले बहुत जरूरी हो तभी बाजारों में आए या घरों से बाहर निकले। जीवन बहुमूल्य है इसकी सुरक्षा करना स्वयं की जिम्मेदारी है। इसके अलावा वह पूर्वाह्न 11 बजे के बाद बाजार में खुली दुकानों को कांस्टेबल धर्मराज के साथ बंद कराकर लोगों को कोविड.19 की शत.प्रतिशत पालन की हिदायत दी। श्री तिवारी की इस कार्य की ग्रामीणों ने खूब प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन सहयोगात्मक भूमिका से कार्य करें तो जनमानस का अधिक विश्वास जीत सकती है।