चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू भाजपा सरकार के दावों का विरोध करने का नया तरीका खोज निकाला है। इसके एवज में ओडीएफ गांव के लिए घोषित इनाम को लेकर डीपीआरओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छता के नाम पर भ्रष्टाचार व लूट मचा रखी है। जनपद को खुले में शौचमुक्त घोषित कर करोड़ों रुपये व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर लुटा गया है। इस लूट में भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिले के अफसर बराबर के भागीदार हैं। कहा कि जनपद में एक भी ओडीएफ गांव नहीं है। यदि होता तो मेरे द्वारा ऐसे गांव का नाम बताने पर सवा लाख की पल्सर बाइक का ईनाम रखा गया था जिसे न तो कोई आम पब्लिक लेने आया और ना ही सत्ता पक्ष के नेता व जनप्रतिनिधि ही। इससे यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा के लोग मंच से झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। लिहाजा बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे से मुलाकात कर उन्हें ईनाम की पल्सर बाइक सौंपने आया हूं। दरअसल गत दिनों सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को छलावा व झूठा करार देते हुए जनपद के किसी ऐसे गांव का नाम बताने पर पल्सर बाइक बतौर ईनाम देने की घोषणा की जो वास्तविक रूप से ओडीएफ हो चुका हो। लेकिन उनकी दी गयी टाइमलाइन 20 अक्टूबर को पूरी होने के बाद जनपद से कोई भी व्यक्ति ऐसे किसी भी गांव का नाम बताने में नाकाम रहा।