चंदौली

चंदौली।पूर्व सैनिकों ने की कार्यालय व विश्रामगृह निर्माण की मांग


चंदौली। जिला सैनिक बंधु की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की कार्यवाही कर्नल हृदेश कुमार चौधरी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी चंदौली द्वारा शुरू की गई। बैठक में आये हुए पूर्व सैनिकों से पेंशन, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान, बैंक ऋण, पुलिस सुरक्षा, जमीन सम्बंधी समस्याओं पर चर्चा की गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत बात कर समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी पूर्व सैनिकों ने अपर जिलाधिकारी को सैनिक कार्यालय एवं विश्रामगृह निर्माण के लिये भूमि आवंटन हेतु निवेदन किया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक में आये हुए सभी पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को अपनी अपनी समस्या से सम्बन्धित पत्र अपर जिलाधिकारी को दिया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें और निष्पक्षता से शत प्रतिशत निस्तारण करे। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्मचारी भूतपूर्व सैनिक, आश्रित उपस्थित रहे।