चंदौली

चंदौली।पोस्ट आफिस में विभिन्न समस्याओं से उपभोक्ता परेशान


मुगलसराय। स्थानीय पोस्ट आफिस में एक समस्या खत्म नहीं हो रही है कि दूसरी समस्या खड़ी हो जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। इस बाबत पोस्टमास्टर से पूछने पर ऊपर से ही आने वाली दिक्कतों का हवाला देकर पल्ला झाडऩे का काम किया जाता है। परन्तु यह नहीं बताया जाता कि इस संबंध में उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के बाबत उच्चाधिकारियों को कितनी बार पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया है। चेक की व्यवस्था किये जाने से रिइंवेस्मेंट करने वालों को भारी समस्या होने के साथ ही पोस्टआफिस को होने वाली राजस्व आय भी प्रभावित हो रही है। लोगों का कहना है कि डाक विभाग को पूरी तैयारी करने के बाद नई व्यवस्था लानी चाहिए। इस व्यवस्था से जुड़े हुए अन्य लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध में डाक विभाग से जुड़े संगठन द्वारा पीएमजी वाराणसी परिक्षेत्र को पत्र लिखकर कई आवश्यक मुद्दों पर जानकारी मांगी गयी है। जिसमें जमा कर्ता को भुगतान के लिए मिलने वाले चेक, अस्वस्था की स्थिति में जमा कर्ता के भुगतान सहित कई मुद्दे शामिल किये गये हैं। इन दिनों पोस्ट आफिस में नये खाते खुलने पर खाताधारकों को दिये जाने वाला पास बुक भी कई दिनों से नहीं है। ऐसे में उनके समक्ष कई समस्याएं खड़ी हो गयी है।