धानापुर। स्थानीय कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कालेज के मैदान में बृहस्पतिवार को अमर शहीद धानापुर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा अंतर प्रांतिय फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह रहे। प्रथम दिन का उद्धघाटन मैच गाजीपुर जनपद की खिदिरपुर और कुर्रा की टीम के बीच खेला गया। जिसमे खिदिरपुर की टीम ने 1.0 से बढ़त बनाकर विजयी घोषित हो गई। अंतर प्रांतिय फूटबाल प्रतियोगिता मे दोनो टीमे पूरे दमखम के साथ मैदान मे उतरी और पूरे जोश के साथ खेल के दौरान प्रदर्शन किया। जिसे देखकर दर्शको की भारी भीड़ अपने आप को संभाल नही पाए। कड़ाके की ठंड़ के बावजूद भी उछड़ पड़े। पूरे जोश के साथ दर्शकों ने तालियां बजाई और अंत तक ललकार लगाकर खिलाडिय़ो का उत्साह वर्धन करते रहे। डेढ़ घंटे के इस मैच मे दोनो टीमे एक दूसरे पर गोल मारने का बराबर दबाव बनाती रही। लेकिन अंत तक कोई टीम गोल मारने मे सफल नही हो पाई। अंत मे ट्राई ब्रेकर मे खिदिरपुर की टीम ने 1. 0 गोल से कुर्रा की टीम को हराकर विजयी घोषित हो गई। कमेंट्री आतिफ खान व रियाज खान ने संयुक्त रूप से किया। फूटबाल प्रतियोगिता में प्रथम दिन निर्णायक दिलशाद खान गब्बु रहे। दूसरे दिन शुक्रवार को अगला मैच इलाहाबाद और बनारस सिगरा हास्टल के बीच होगा। इस मौके पर प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह, विमल सिंह, रूस्तम खान, सुहेल खान, सहारे पहलवान, शाहआलम खान, राजन खान, सत्ते सिंह, अजहर खान आदि लोग मौजूद रहे।