News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Air India: विमान में पेशाब की घटना के बाद सीईओ ने कहा, अनुचित व्यवहार की सूचना तुरंत दें


नई दिल्ली, । एयर इंडिया की फ्लाइट में हाल ही में महिला यात्री पर पेशाब करने की शर्मनाक घटना सामने आई थी। इस घटना के बाद एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने एयरलाइन स्टाफ से अपील की है। सीईओ ने फ्लाइट में किसी भी तरह के अनुचित व्यवहार की सूचना तुरंत देने को कहा है। विल्सन ने कहा कि चाहे मामला सुलझा भी लिया गया है, लेकिन स्टाफ जल्द से जल्द इस संबंध में प्राधिकारियों को सूचना दें।

“यात्री के साथ हुई समस्या को समझ सकते हैं”

विल्सन ने कहा कि पीड़ित यात्री को हुई समस्या को पूरी तरह से समझा जा सकता है और हम उनके साथ हैं। हालांकि, पूरे मामले को जिस प्रकार रिपोर्ट किया गया है ये उससे अधिक उलझा हुआ है। इसमें एक सबक छिपा हुआ है, जिससे हमें सीख लेनी चाहिए।

सूचना में देरी न करें

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यदि इस स्तर का कोई अनुचित व्यवहार हमारे एयरक्राफ्ट में घटित होता है तो हमें इसकी सूचना जल्द से जल्द प्राधिकारियों को देनी चाहिए। ऐसा तब भी किया जाना चाहिए जब हमें यह लगता हो की मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। ये यात्रियों द्वारा किए गए बुरे बर्ताव पर भी लागू होता है।

फ्लाइट में पेशाब करने की एक और घटना

उधर, फ्लाइट में पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि पेरिस-दिल्ली रूट पर एक फ्लाइट में ऐसी ही घटना सामने आई है। फ्लाइट में सफर के दौरान 6 दिसंबर को एक पुरुष यात्री ने नशे की हालत में साथी महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी। हालांकि, लिखित मांफी मांगने के बाद उस पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई। पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हावई अड्डे पर इसकी शिकायत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से की। इसके बाद यात्री को पकड़ लिया गया था।