चंदौली

चंदौली।बसपा सर्व समाज को देती है सम्मान


चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अब जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। बसपा के साथ ही भाजपा व सपा द्वारा भी धीरे-धीरे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शुरू कर दी गयी है। अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव में सफल बनाने के लिए पार्टी के दिग्गज भी कूद पड़े है। ऐसा ही नजारा जनपद के सकलडीहा विकासखण्ड के सेक्टर नं०२ में देखने को मिला। यहां से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नगर पालिका परिषद मुगलसराय के पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान की बहू श्रीमती दीप्ति उर्फ ज्योति चौहान को जिला पंचायत सीट से सफल बनाने के लिए प्रदेश केे पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री व वाराणसी मंडल के पूर्व को-आर्र्डिनेटर रघुनाथ चौधरी भी कूद पड़े। इस बावत क्षेत्र के ताराजीवनपुर में एक नुक्कड़ सभा का आयेजन कर कहा कि देश व प्रदेश में इन दिनों धर्म एवं जाति देखकर न्याय की बात की जा रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में जब बहन सुश्री मायावतीजी की सरकार थी तब चहुंओर कानून का राज दिखायी देता था। बसपा ने चौहान समाज को आगे बढ़ाने के लिए टिकट भी दी है। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान व संचालन विधान सभाध्यक्ष छोटू कुमार भारती ने की। इस अवसर पर लक्ष्मीकान्त एडवोकेट, राजेन्द्र राम, प्रेम शंकर ंिसंह, आफताब आलम आदि लोग उपस्थित थे। विदित हो कि सेक्टर नं०२ से भाजपा द्वारा अभयशंकर पाण्डेय उर्फ संजय पाण्डेय तथा सपा ने रविन्द्र सिंह को अपना जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया है। दोनो प्रत्याशियों द्वारा भी पार्टी दिग्गजों के वर्चुअल मिटिंग के माध्यम से अपने पक्ष में समां बांधी जानी शुरू कर दी गयी है।