चंदौली। जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट चन्दौली के नेतृत्व में ग्राम सभा मधुबन के उसरा बनवासी बस्ती में चलाये जा रहे चौपाल पाठशाला के बच्चों के बीच बाल दिवस के शुभ अवसर पर गणतीय प्रतियोगिता कराए गए जिसमे अक्षरों को पहचानना, बलून पर नाम लिख कर उनको पहचानना और गेम्स खेले लंगड़ी रेस,मेंढक रेसए रुको और भागो खेल की प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान अजीत कुमार सोनी, रतन कुमार, पूजा शर्मा, प्रीति प्रजापति, सुजीत कुमार उपस्थित होकर अपना योगदान प्रदान किया।