चंदौली

चंदौली।शिक्षा के बिना समाज का उत्थान अधूरा:अनिल


बबुरी। सैकड़ों वर्षों से कुछ अपने ही समाज के लोग कुचक्र रच कर समाज को कमजोर करने के लिए उसे तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं उक्त बातें प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने बबुरी स्थित अशोक इंटर कॉलेज के मैदान पर बियार, राजभर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व देश में मोदी विजन चल रहा है जिसे सार्थक करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह सरकार सबका साथ सबका विकास को मूर्त रूप कर रही है। वर्ष 2024 तक भी गरीब का घर कच्चा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के चलते यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है सभी लोग अपने बेटे बेटियों की शिक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित करें शिक्षा के बिना किसी भी समाज का उत्थान संभव नहीं है। इसी मिट्टी के शिवमंगल बियार इस समाज के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे। जिनका देश के आजादी में अमूल्य योगदान था। अतिथियों का स्वागत पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व कार्यक्रम संयोजक शिवमंगल बियार ने की। उक्त अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल, साधना सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बसंत लाल गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, संजय बियार दिलीप चाकन आदि लोगों ने संबोधित किया।