चंदौली

चंदौली।ब्लाकवार कराया जायेगा मतगणना


चंदौली। जनपद में आगामी २ मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियां तेज कर दी गयी है। प्रशासन द्वारा मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है वहीं अब ब्लाकवार होने वाली मतगणना को लेकर दिनरात एक किया हुआ है। विदित हो कि जनपद के नौ विकास खण्ड में ब्लाकवार मतगणना का कार्य कराया जायेगा। जिन ब्लाकों में जगह पर्याप्त नहीं हैं उन ब्लाकों में बगल के कालेजों को मतगणना के न्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए न्याय पंचायतवार टेबुल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मतगणना कार्मिकों केा कार्य में कोई परेशानी न हो इस बावत विशेष व्यवस्था करायी जा रही है। जनपद के बरहनी विकास खण्ड का मतगणना कार्य सैयदाराजा कस्बा स्थित नेशनल इण्टर कालेज में कराया जायेगा। इस बावत एआरओ व एकाउण्टेण्ट सियालाल यादव द्वारा शुक्रवार को तैयारियों के बावत बैठक कर रूप रेखा तैयार की गयी। कोविड-१९ को देखते हुए विशेष सर्तकता बरतने पर भी बल दिया गया। इसी तरह जनपद के अन्य विकास खण्डों मे होने वाली मतगणना को लेकर दिन भर तैयारियां की जाती रहीें।