चंदौली

चंदौली।खेल प्रतिभागियों को किया सम्मानित


मुगलसराय। रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार की शाम हुआ। इसमें प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने मैथ रेस, फ्रॉग रेस, फर्राटा दौड़, सुई धागा दौड़ लंबी कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में अपने दमखम का परिचय दिया। विभिन्न वर्गों में सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं के गणित दौड़ में श्यामानुज विश्वकर्मा, यलमाज अंसारी, अक्सानाजीम, अराध्या सिंह व सौम्या गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही फ्रॉग रेस में गोपीनाथ यादव, अनुज यादव, शिवांश मिश्रा व अराध्या पाल अव्वल रहे। सुई धागा दौड़ में इंशा नाज, श्रेया तिवारी व अजरा अंसारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग में शिफा सिद्दीकी, प्रिया यादव, सगुन त्रिपाठी, प्रीति कुमारी, अर्चना कुमारी व अंजली पांडेय अव्वल रही। इस दौरान प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में सामाजिक सहभागिता व आत्मानुशासन का विकास होता है। वही प्रधानाचार्य प्रशांत तिवारी ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। इसलिए उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास जरूरी है। जिसके लिए खेलकूद आवश्यक है। इस मौके पर अविनाश सेठ, देवाशीष गोस्वामी, प्रकाश शर्मा, अरुणिमा, पुष्पा, समन आदि मौजूद रहे।