चंदौली

चंदौली।भारी उद्योग मंत्री के प्रयास पर प्रसन्नता


चंदौली। भूतपूर्व सैनिक संगठन जनपद ईकाइ की एक बैठक मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज कालेज परिसर में आयोजित की गयी । ब्ैाठक में चंदौली सांसद व भारी उद्योग मंत्री द्घारा भूतपुर्व सैनिक संगठन जनपद ईकाइ के तीन सुत्रीय मांगों पर वीचार करने के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री के आश्वासन पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी । प्रस्ताव में ईसीएचएस पाली क्लीनिक, सीएसडी कैंटीन, सैनिक विश्राम गृह तीनों के मांगों के संबंध में एक प्रस्ताव सांसद व केन्द्रिय भारी उद्योग मंत्री डाक्टर महेन्द्रनाथ पांडेय को दिया गया था । जिस प्रस्ताव को केन्द्रिय उद्योग मंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देकर अनुरोध किया गया था । जिस पर रक्षा मंत्री ने अपने लेटर के माध्यम से तुरंत जांच करा कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिसपर शनिवार को भूतपूर्व सैनिक संगठन जनपद इकाई ने डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय सांसद चंदौली कैबिनेट मंत्री भारत सरकार को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से भूतपूर्व सैनिक व भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा० के एन पाण्डेय, कैप्टन विनोद उपाध्याय, सुविधा, अनिल ओझा, केके यादव, हवलदार रूद्र सिंह, आरती गुप्ता, अरुण सिंह , सर्वजीत मिश्रा, निर्भय सिंह, अखिलेश सिंह, मंटू सिंह, रुद्र सिंह सहित सैकड़ों फौजियों ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।