चंदौली

चंदौली।मतगणना एजेंट को कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य


चंदौली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने नया आदेश जारी किया है। इसके तहत प्रत्याशी व मतगणना एजेंट को आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मतगणना हाल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसे देखते हुए गुरुवार को जिले भर के ब्लॉक मुख्यालयों पर कोविड जांच कराने वालों की भीड़ उमड़ गई। हालांकि इस दौरान जांच सेंटर पर दुव्र्यवस्था का आलम दिखा। जहां कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ी। सोशल डिस्टेसिंग की बजाय एक दूसरे के ऊपर चढ़ते दिखे। इस कारण राज्य निर्वाचन आयोग के इस आदेश से कोरोना संक्रमण के कम होने की बजाय बढऩे का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से नई गाइड लाइन जारी की गईए ताकि कोरोना जैसी महामारी को रोका जा सके। दो मई को होने वाली मतगणना स्थल पर उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। जिनके पास कोरोना जांच की रिपोर्ट होगीए जो भी नेगेटिव होनी चाहिए। इसी क्रम में मतगणना में शामिल होने के लिए प्रत्याशी व एजेंट कोरोना की जांच कराने के लिए गुरुवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सुबह से ही भीड़ जुटी रही।