चंदौली

चंदौली।मनरेगा में मानव दिवस सृजन रहा 121 प्रतिशत: डा० महेंद्रनाथ


चंदौली। सांसद व केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मनरेगा की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जनपद में कुल 10556 लाख वित्तीय परिव्यय निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष कुल 3151156 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक जनपद के सभी विकास खंडों में माह अगस्त 2021 तक की वित्तीय प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष 121. 30 प्रतिशत है। माह अगस्त तक कुल 2230179 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है। इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन वित्तीय वर्ष 2021 22 में 1160 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 842 स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है। समूहों का क्रेडिट लिंकेज सीसीएल को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यक्रमों के माध्यम पोषण अभियान को गति देने के लिए समन्वित रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में अभी भी 183 कुपोषित बच्चों का जो आंकड़ा हैं प्रभावी अभियान चलाकर इन्हें कुपोषण मुक्त करने की कार्यवाही करें। कहा कि इसमें जनभागीदारी की भी आवश्यकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधिगण, सम्मानित व संभ्रांत नागरिकगण, सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि जनपद को कुपोषण मुक्त करने में अपनी महती भूमिका निभाने के लिए आगे आए। जनपद में किसानों के खेतों तक सिंचाई के पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए रोस्टरवार नहरों का संचालन पूरी क्षमता के साथ चलाएं। बैठक के दौरान विकास खंड चकिया में आवास निर्माण में हुई अनियमितता संज्ञान में आने पर दोषियों के खिलाफ फौरन कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच में जो लोग भी दोषी पाए गए हैं उनके खिलाफ नियमानुसार अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित हो। जिलाधिकारीसंजीव सिंह ने मंत्री जी द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने एवं महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, पीडीडीयू नगर विधायक श्रीमती साधना सिंह मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण आदि रहे।