चंदौली

चंदौली।पहले दिन ६६१० ने छोड़ी परीक्षा


चंदौली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को कड़े बंदोबस्त के बीच शुरू हुआ। सुबह की पाली में हाईस्कूल के हिन्दी विषय तथा शाम की पाली में इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। हाईस्कूल के हिन्दी परीक्षा में कुल 34765 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 31596 उपस्थित तथा 3169 छात्र अनुपस्थित रहे। इस दौरान अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार यादव ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी को पकड़ा। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डीआईओ जय प्रकाश ने प्रभु सुंदरम एकेडमी रंगौली के केंद्र व्यवस्था को तत्काल बदल दिया। पहले दिन बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के चेहरे पर तनाव देखने को मिला। सुबह व शाम की पाली में परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और अपनी-अपनी सीट तलाशने में हाल.परेशान दिखे। वहीं परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच.पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी। इस दौरान यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा 16 परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा की वरिष्ठ प्रवक्ता, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा चंदौली एवं प्रधानाध्यापिका राजकीय हाईस्कूल दैथा द्वारा जनपद के कुल 50 केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा सकुशल एवं शुचितापूर्ण ढंग से संचालित होते हुए पायी गयी। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिन्दी विषय की परीक्षा प्रारम्भ हुई। इण्टर में हिन्दी विषय में कुल 33714 पंजीकृत परीक्षार्थियों में कुल 30263 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 3441 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियन्त्रण कक्ष से लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। उधरए चकिया एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने भी अपने क्षेत्र में पडऩे वाले परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित बोर्ड परीक्षा को लेकर अधिकारी दिन भर केन्द्रों का दौरा कर परीक्षा की सुचिता का जायजा लेते रहे।