कमालपुर। सपा बसपा व कांग्रेस ने प्रदेश को केवल लूटने का काम किया है। निषाद पार्टी गरीबों मजलूमों व शोषित, पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए भाजपा से गठबंधन किया है। प्रदेश में योगी सरकार में पिछड़े समाज व गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उक्त बातें राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर में आयोजित जनसभा ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कही। उन्होंने कहा कि निषाद राज ने प्रभु राम का सहयोग कर रावण की लंका को जलवाकर जीत हासिल करवाया था। आज निषाद पार्टी भाजपा से गठबंधन कर प्रदेश के अराजक तत्वों, माफियाओ, अपराधियो पर विजय पाने का काम कर रही है। सपा प्यारी नहीं हत्यारी है। सपा किसी भी दशा में पिछड़ों का सम्मान नहीं कर सकती है। सपा केवल परिवारवाद तक राजनीति करती है। प्रदेश के विकास के लिए भाजपा का जितना नितांत जरूरी है। इस जनसभा की भीड़ बता रही है कि सैयदराजा विधानसभा अपने नेता सुशील सिंह को जीताकर एक बार फिर लखनऊ भेजने का काम करेगी। आज भाजपा को पिछड़े समाज के बिन्द, निषाद, कुमी, राजभर, मौर्या आदि जातियां मजबूती से मतदान करने जा रही है। देश के परिवर्तन के लिए मुस्मिल समुदाय भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम कर रही है। इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी अरविंद बिन्द, सुशील सिंह जनौली, राजेश सिंह, हरबंश उपाध्याय, आशुतोष चतुर्वेदी, रामजी तिवारी, राजेश तिवारी, परमानन्द सिंह, राधेश्याम सिंह, अनिल श्रीवास्तव, गणेश अग्रहरि, अजीत पांडेय, चंद्रिका बिन्द, आशुतोष सिंह, अजीत सिंह आदि रहे।
Related Articles
चंदौली।निजी विद्यालयों की सरकार से आर्थिक मदद की मांग
Post Views: 623 चंदौली। लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को हेतिमपुर चकिया स्थित एक निजी विद्यालय में शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए हुई। वैठक की अध्यक्षता सोनभद्र से चलकर आये बाल सदन शिक्षण संस्थान मद्घूपुर के प्रबन्धक कृष्ण कुमार सिंह ने किया। बैठक में कोविड महामारी के कारण पिछले एक वर्ष […]
चंदौली।पचोखर गांव का डीएम ने किया दौरा
Post Views: 666 नियामताबाद। जिला अधिकारी संजीव सिंह ने वेक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण करके स्वास्थ्य संबंधित अधिकारी सहित ग्राम प्रधान को भी निर्देश दिया कि वैक्सीन जल्द से जल्द हर व्यक्ति को लग जाना चाहिए। जिससे इस कोरोना महामारी के जंग से जल्द से जल्द निजात मिल सके। वही जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के […]
चंदौली।तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
Post Views: 979 चंदौली। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा एसआरवीएस पचफेड़वा में आयोजित जिला प्रशिक्षण के तीसरे एवं समापन दिवस के अवसर पर अलग अलग विषयों पर तीन सत्र चले। इन सब सत्रों में अपने अपने बिषयों पर वक्ताओ द्वारा अपने बिचारों को विधिवत ब्यक्त किया गया सभी सत्र की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु […]