चंदौली। माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील सभागार में बैठक आहूत की गई। जिसमें श्रीमान अपर जनपद न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल, सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री विकास कुमार वर्मा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक एलडीएम मनोज कुमार बरनवाल, संतोष कुमार शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक, नवीन कुमार शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा निशांत कुमार, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अर्जुन त्रिपाठी बड़ौदा यू०पी० बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देवाशीष एचडीएफसी बैंक एवं एस०एन० पाल जिला सूचना अधिकारी चंदौली आदि विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 11 फरवरी शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक में सभी पदाधिकारियों से पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल के द्वारा समस्त बिंदुओं पर चर्चा की गई और निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उपरोक्त तिथियों को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले 17, 24, 31 जनवरी 2023 एवं 2 फरवरी 2023 को प्री ट्रायल का आयोजन करें जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सके।