सकलडीहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व खुचमा स्थित हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की जांच करने दिल्ली व लखनऊ की टीम पहुँची। इस दौरान संयुक्त टीम ने मरीजो सहित चिकित्सकों, स्वास्थ कर्मियों से शासन से मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जांच कर जानकारी लिया। ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर व किफायती सुविधा मिले इसको लेकर शासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। इसी क्रम में दिल्ली व लखनऊ की टीम जांच करने सर्व प्रथम सीएचसी सकलडीहा पहुँची। जहाँ निरीक्षण के दौरान जांच, दवा वितरण, ऑपरेशन, एक्सरे व ब्लड स्टोर कक्ष को देखा, टीम के अफसर सीएचसी से मिलने वाली सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट दिखे और सीएचसी अधीक्षक डॉ० संजय यादव के प्रयास की सरहाना किया। तत्पश्चात टीम खुचमा हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पहुँची। और गर्भवती महिलाओं सहित जन्मजात बच्चों से सम्बंधित जानकारी ली। जिसमें गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, ब्लड की जांच, एचआरपी बच्चों का टीकाकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। टीम के अधिकारियों ने बताया कि मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं की जांच किया गया है। जिसमें संतोषजनक स्थित पायी गयी है। टीम के लोगो ने सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय यादव के कार्यो की प्रशंसा किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ० संजय यादव, डॉ० प्रशांत, डॉ० रुचिता, डॉ० अर्पित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली।शोपीस बनकर रह गये गांवों के मिनी सचिवालय
Post Views: 573 सकलडीहा। स्थानीय विकास खण्ड के कई गांवों में बने मिनी सचिवालय मात्र शो पीस बन कर रह गये हैं। जबकि सरकार गांवों के चौमुखी विकास के लिये प्रयासरत है। उपयोग न होने के कारण मिनी सचिवालय रख रखाव के अभाव में जर्जर होने लगा है। इसे लेकर विभागीय अधिकारी भी उदासीन है। […]
चंदौली। युवाओं के भरपूर समर्थन से भाजपा बनायेगी सरकार
Post Views: 694 चहनियां। भाजपा सरकार बिकास की नयी पटकथा लिखते हुए सभी के स्वास्थ्य सम्मान का ध्यान रखने को कटिबद्ध है। भाजपा में युवाओं का भविष्य उज्जवल है और युवाओं के भरपूर समर्थन व सहयोग से 2022 के उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी। उक्त बातें […]
चंदौली।मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर फ्लैग मार्च
Post Views: 488 सकलडीहा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस तो दूर मास्क भी नही लगा रहे है। दुकानों पर भी अनदेखी किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस पीएससी फोर्स के साथ कस्बा सहित आसपास बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान […]