चंदौली

चंदौली।लाबशा महाविद्यालय का स्थापना दिवस मना


मुगलसराय। लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र, लालबहादुर शास्त्री और पं पारसनाथ तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि प्रो विजय कुमार राय ने किया। अनुराग त्रिपाठी ने पौराणिक मंगलाचरण किया एवं अतिथियों का स्वागत डा अरुण ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में 50 ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो विजय कुमार राय ने कहा कि जब वाराणसी के इर्द.गिर्द इक्के.दुक्के उच्च शिक्षण संस्थान थे। उस समय पं पारसनाथ तिवारी की दूरदर्शी सोच के कारण यहाँ महाविद्यालय स्थापित हुआ। अध्यक्षीय संबोधन करते हुए प्रबंधक ने कहा कि पं पारसनाथ तिवारी द्वारा स्थापित संस्था के द्वारा हम समाज के हर तबके को अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से लाभ पहुँचाने का प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा सुरेंद्र जयशंकर, धन्नू प्रसाद, डा संजय पांडेय ने पं पारसनाथ तिवारी से संबंधित रोचक प्रकरण सुनाये। अतिथियों के प्रति आभार प्रो उदयन ने किया और कार्यक्रम का संचालन डा इशरत जहां ने किया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर अजित, ब्रजेश, हेमंत, भावना, गुलजबी, संजय कुमार, संदीप, मनोज, हर्ष, राहुल, सुनील आदि उपस्थित थे।