चंदौली

चंदौली।विधायक ने रक्षामंत्री से मिलकर सेनाभर्ती का उठाया मुद्दा


चकिया। स्थानीय चकिया क्षेत्र के भभौरा पैतृक गांव निवासी पूर्व गृहमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित आवास पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने सोमवार को मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित तमाम योजनाओं का मुद्दा उठाया। शिष्टाचार मुलाकात में नगर से सटे सोनहुल में बन रहे सीआरपीएफ गु्रप सेंटर सहित चकिया में बीएड बीटीसी एलएलबी कॉलेज के लिए पहल की तथा स्थानीय बस सेवा को शुरू करने की भी बात रखी, शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन को लेकर चर्चा की। पत्रक के माध्यम से विधानसभा के बेरोजगार युवकों को सेना में भर्ती का मुद्दा उठाया। कहा कि सीआरपीएफ गु्रप सेंटर की सुविधा का लाभ क्षेत्रीय युवकों को प्राथमिकता के तौर पर मिले। जिससे क्षेत्रीय बेरोजगार नगर सहित आसपास के युवा रोजगार के माध्यम से अवसर होकर अपने क्षेत्र को विकास की राह पर तीव्रता से ले जा सके। क्षेत्र को विकसित करने के लिए युवाओं का ही महत्वपूर्ण योगदान होता है उनको संसाधन उपलब्ध कराए जाएगा तो वह अपने साथ साथ अपने क्षेत्र को भी विकास की ओर ले जाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।