चंदौली

चंदौली।विभिन्न मांगों को लेकर ईओ से मिले समाज सेवी


मुगलसराय। राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र से मिलकर विभिन्न मांगों के साथ अखबारों के बकाया बिल के शीघ्र भुगतान करने की मांग किया। पत्रक में यह सुझाव दिया गया कि नगर वासियों के बकाया टैक्सो में 25 प्रतिशत का छूट दिया जाए । जिससे अधिक से अधिक लोग अपने कर का भुगतान कर सके। लोग भारी संख्या में टैक्स जमा करने आयेंगे। ऐसी योजना प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी महा नगर पालिका व प्रभू श्रीराम जी की नगरी अयोध्या में 10 प्रतिशत का समय-समय पर लागू होता है। छूट के चलते लोग भारी संख्या में अपना बकाया टैक्स जमा करने आते है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद देश का एक मात्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से है जो काफी पिछड़ा हुआ है। बुनियादी सुविधाएं नहीं है। यहां के नगरवासियों को २५ प्रतिशत का छूट देकर कई वर्षो का बकाया टैक्स जमा कराया जा सकता है। जिससे होने वाली आय से कई बकाये का भुगतान किया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से समरनाथ सिंह यादव, भागवत नारायण चौरसिया, शिव पटेल, कैलाश विश्वकर्मा, नंदलाल यादव आदि उपस्थित रहे।