धानापुर। समाजवादी चिंतक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में जीयनपुर गाँव में मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें इनायतपुर, खड़ान, ओदरा, आवाजापुर, गुरेहू, करजौरा, देवकली, बैराठ, हेतमपुर, भदाहूँ कवई, पसाई, कादिराबाद सहित कई अन्य गांवों के मरीजों ने भाग लेकर नेत्र परीक्षण कराया जिसमें से शारदा देवी, तेतरी देवी, तेरसी देवी, रामदुलारी, पार्वती, प्रेमा देवी, रामा राम, मोहन राम सहित पचासों मरीजों को ऑपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय भेजा गया। अंजनी सिंह ने शिविर में आए हुए समस्त जनता का अभिनंदन किया। श्री सिंह ने कहा जनता जनार्दन होती है और अपने जनार्दन की सेवा करना जरूरतमंद लोगों के लिए हर पल खड़ा रहना मेरा कर्तब्य है। साथ ही जिम्मेदारी भी। गरीबों की किसी भी रुप में सेवा करना पुनीत कार्य है। जिसे करने से मन को काफी सुकून मिलता है। इस अवसर पर जयप्रकाश सिंह शिव कुमार सिंह प्रधान जीयनपुर पटवारी बिंद बबलू रवी काजू मिश्रा द्वारिका खरवार आकाश खरवार प्रसिद्ध नारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।