अलीनगर। सकलडीहा विकासखंड के सरेसर गांव में जाने वाले रास्ते पर नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर एवं खेतों में बह रहा हैए जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। सरेसर गांव में जाने वाला पहला मुख्य मार्ग सड़क से शिव मंदिर तक जाने के लिए बीते कुछ वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया थाए लेकिन नालियों का निर्माण नहीं कराया गया। वही गांव में जाने वाला दूसरा मुख्य मार्ग का नहीं रोड बना और ना ही नाली, कुछ रोड पर तो कुछ किसी के खेत में जाता है जो हमेशा लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती है। ग्रामवासी राजू शर्मा, रुपेश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर पासवान, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, श्रीनाथ, राजेश विश्वकर्मा, मंजीत यादव आदि ने बताया कि हम लोगों का गांव लोहिया भी रहा है मगर कोई लाभ नहीं हुआ। सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन ने दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनको गंतव्य तक जाने के लिए इसी मार्ग से जाना आना पड़ता हैए वे गंदे पानी के बीच से आने.जाने को विवश हैं। बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही है। पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। कई बार ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों को बोलने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया। इससे हम लोग परेशानी झेलने के लिए विवश हैं। जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों ने कहा कि इसे जल्द से जल्द बनाया जाए।
Related Articles
चंदौली। जन्मदिवस की पूर्ण संध्या पर याद किये गये एकात्मवाद के प्रणेता
Post Views: 434 चकिया। विधानसभा के चकिया मंडल में बूथ संख्या 276 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा विस्तारक आलोक, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, चकिया मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, वाराणसी जनपद से पूर्व पार्षद सचिन सोनकर, सनोज कुमार भारती, प्रदेश […]
चंदौली। कोरोना कफ्र्यू की धज्जियां उड़ा रहे दुकानदार
Post Views: 763 चहनियां। कोरोना संक्रमण काल में शासन स्तर पर संक्रमण की कड़ी तोडऩे के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने व लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दुकानदारों व आम जनमानस की निष्क्रियता व स्वार्थपरता के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है। जिससे कोरोना संक्रमण का विस्तार ग्रामीण अंचल में तेजी से […]
चंदौली।डीएफसीसीआईएल कार्य की समीक्षा
Post Views: 232 चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना डीएफसीसी आईएल के कार्यों को समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने से संबंधित कैंप कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जनपद में डीएफसीसीआईएल के मुगलसराय-गया सेक्सन मार्ग पर बनने वाले रेल समपार, ग्राम जफरपुर, धरना व अन्य ग्रामों में रेल फ्लाईओवर के […]