कमालपुर। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कमालपुर में बीते दिनों ग्राम प्रधान एवं धीना पुलिस के बीच हुए दुखदपूर्ण व्यवहार पर अपने समर्थकों संग रोष प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से ग्राम पंचायत स्तर से लेकर क्षेत्र जिला पंचायत व प्रदेश के सदन तक प्रतिनिधियों के सम्मान में प्रोटोकॉल लागू करने की मांग उठाई है। जिससे किसी विभाग के कर्मचारी अधिकारी पुलिस दरोगा मर्यादित व्यवहार न करें। उन्होंने कमालपुर ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल के साथ बीते दिनों पुलिस द्वारा किए गए तू तड़ाम पर कड़ा एतराज जताते हुवे प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों एवं प्रदेश सरकार से इस मामले व ऐसे सभी मामलों में संज्ञान लेने की मांग किया है। साथ ही साथ उन्होंने जिला के हर पंचायत प्रतिनिधियों, पूर्व व वर्तमान सबको एक मंच पर आकर जनप्रतिनिधियों के सम्मान में एकजुट होने की अपील किया है। जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस का व्यवहार ऐसा है तो आम जन के साथ कैसा होगा। उन्होंने कहा आज सुदामा जायसवाल के साथ जो व्यवहार हुआ है कल किसी और प्रतिनिधि के साथ होगा मैं धानापुर सैयदराजा चंदौली के हर प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सम्मानित जनता के सम्मान के लिए हमेशा यूं ही लड़ता रहूंगा पार्टी पुरवा की बात अपनी जगह पर है लेकिन सभी जनता जनप्रतिनिधियों का सम्मान मेरी निगाह में एक बराबर है।