चंदौली

चंदौली।सरकारी तंत्र की खराबी से बंद पड़ा नरायनपुर कैनाल:मनोज


चंदौली। धान की फसल अबकी बार पिछडऩी तय है। यह हवाहवाई बात नहीं बल्कि खुद सिंचाई विभाग का दावा है। किसानों के सिंचाई की समस्या को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू नरायनपुर पम्प कैनाल पर निरीक्षण करने पहुंचे तो अभियंताओं ने उन्हें पम्प कैनाल नहीं चलने की जानकारी दी और आगामी विलंब के बारे में बताया। मनोज डब्लू ने सरकार व सिंचाई विभाग की मंशा पर सवाल खड़े किए। कहा कि नरायनपुर पम्प कैनाल विद्युत खराबी के कारण नहीं बल्कि सरकारी तंत्र की गड़बड़ी की मार झेल रहा है। हाल फिलहाल जो स्थिति है कि नरायनपुर पम्प कैनाल से सिंचित कृषि भूमि को पानी मिलने में एक पखवारा से अधिक का समय लगना तय है। दरअसल सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू नरायनपुर पम्प कैनाल पहुंचे तो पाया कि कैनाल का संचालन पूरी तरह से ठप है। इसके मूल में विद्युत की उपलब्धता आड़े आ रही है जैसा कि सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने सपा नेता को जानकारी दी। इसके बाद जब मनोज डब्लू ने विद्युत विभाग के एक्सईएन से टेलीफोन पर जवाब तलब किया तो उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से बिजली विभाग को 21 लाख की चपत लगी है और विद्युत उपकेंद्र पर लगे कई उपकरणों में यांत्रिक दोष आया है जिसका हर्जाना सिंचाई विभाग देने में आनाकानी कर रहा था। फिलहाल खराब यंत्रों को बदलने के लिए आगामी गुरुवार को टेंडर खोला जाएगा। ठेकेदार चयन के बाद मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में करीब एक सप्ताह का समय लगना तय है क्योंकि जिन उपकरणों की जरूरत है वह यूपी के बाहर हैदराबाद या महाराष्ट्र से मंगाए जाएंगे। इससे गुस्साए मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि चंदौली जनपद के किसान धान की नर्सरी डालने के लिए नरायनपुर पम्प कैनाल की ओर टकटकी लगाए गए हुए हैं। यह नरवन व महाईच समेत जनपद अन्य इलाकों के किसानों के साथ छल है। सरकार एक तरफ आय दोगुनी करने का दावा करती है लेकिन किसानों के लिए कदम.कदम पर दुश्वारियों के कांटे बिछा रखे है। ऐसे में किसानों की उन्नति व तरक्की की उम्मीद करना बेमानी है।