चंदौली

चन्दौली।बेटे के उचित सम्मान की शहीद परिवार ने की मांग


शहाबगंज। छत्तीसगढ़ के बीजपुर जिले में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए क्षेत्र के ठेकहाँ गाँव के धर्मदेव गुप्ता के घर रविवार की रात से ही आस-पास के गाँव के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। रात भर पूरा गांव जागता रहा।मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पति के शहीद होने के बाद गर्भवती पत्नी को अब बच्चों की चिंता खाये जा रही है। रो.रोकर अपने बच्चों के भविष्य को लेकर गुहार लगा रही है। पति की बातें याद कर रोते-रोते ही कह रही हैं कि बच्चियों को डाक्टर बनाना चाहते थे। वहीं माता.पिता का हाल बेहाल है उनको कुछ नहीं सूझ रहा है वो सरकार से शहीद बेटे को उचित सम्मान की मांग कर रहे हैं। रविवार की शाम जैसे ही सूचना मिली कि ठेकहाँ गाँव के कोबरा सीआरपीएफ का जवान धर्मदेव शहीद हो गया है तो जवान के घर के पास लोग इक_ा हो गए देर रात तक जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित काफी संख्या में लोग इक_ा हो गए। घर के किसी सदस्य को कुछ पता नहीं था शहीद के भाई को सिर्फ बताया गया था लेकिन सोमवार को सुबह सभी सदस्य को पता चल गया कि धर्मदेव देश की रक्षा करते.करते शहीद हो गया है तो परिवार के लोग बेसुध हो गए।उनके साथ.साथ वहां मौजूद सभी की आंखे डबडबा गयीं। शहीद की पत्नी मीना देवी बार.बार रोते.रोते बेहोश हो जा रही हैं तो मां कृष्णावती देवी को किसी तरह आस.पास की महिलाएं संभालती रहीं।