पटना

मैट्रिक परीक्षा में फिर नालंदा के छात्र-छात्राओं ने फहाराया परचम


      • राज्य के टॉप टेन परीक्षार्थियों में नालंदा के पांच
      • सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र स्थित हाई स्कूल डिल्लु बिगहा का उत्कर्ष रहा स्टेट सेकेंड टॉपर
      • पांडेयचक का मयंक छठा, नेशनल हाई स्कूल का विशुनदेव और खुदागंज की आफशाना आठवें पायदान पर
      • डिल्लु बिगहा का विश्वजीत नौंवा तो बरबीघा के रणधीर छठे स्थान पर

बिहारशरीफ (आससे)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नालंदा के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र का एक क्षेत्र मैट्रिक परीक्षा में सुबे का सेकेंड टॉपर बना है। हाई स्कूल डिल्लु बिगहा का उत्कर्ष नारायण भारती 483 अंक लाकर सूबे का सेकेंड टॉपर रहा, जबकि प्रथम स्थान आने वाले छात्र का कुल मार्किंग 484 था।

इस वर्ष मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद जो प्रमुख बातें सामने आयी है उसमें राज्य का टॉपर को 484 नंबर आया है और इतना अंक लाने वाला तीन विद्यार्थी है, जबक सेकेंड टॉपर को 483 अंक मिला है, जिसकी संख्या 7 है। राज्य के टॉप टेन में कुल 101 परीक्षार्थी है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि समान अंक लाने वाले लोगों की संख्या एक से अधिक रही।


नालंदा के टॉप 10 में 31 विद्यार्थी

जिले के मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट जारी हो चुका है। जिले के टॉप टेन विद्यार्थियों में इस बार 31 लोगों का नाम शामिल है। जिले के टॉपर उत्कर्ष नारायण भारती है, जिन्हें 483 अंक मिला है और ये स्टेट के सेकेंड टॉपर भी है। जिला के सेकेंड टॉपर में से मयंक राज है, जिन्हें 479 अंक प्राप्त हुआ है। तीसरे स्थान पर अफशाना खातून तथा विशुनदेव कुमार रहे है। दोनों को 477-477 अंक मिला है। जबकि विश्वजीत कुमार 476 अंक लाकर चौथे नंबर पर है। पांचवें नंबर पर रहे शालू कुमारी तथा श्वेता कुमारी को बराबर बराबर 474 अंक मिला है। जबकि अमीष राज, अंकित कुमार, कोमल रानी, सौरभ कुमार छठे स्थान पर रहे। सभी को 473-473 अंक मिला है। वहीं सौरभ कुमार, रोहण राज, अभिषेक कुमार, आराध्या सुमन, प्रिंस कुमार को सातवां स्थान मिला है और सबों ने 472-472 अंक प्राप्त किया है। वहीं मनीष कुमार, गुरूप्रकाश, ओमप्रकाश ने 471-471 अंक लाकर आठवें स्थान पर रहे। नौंवे स्थान पर पुनीत कुमार, आराध्या कुमारी, विनीता कुमारी, निलेश कुमार रहे। सबों को 470-470 अंक मिला। जबकि 10वें स्थान पर रहे किशन राज, अभिनंदन, हरिवंश कुमार, महक कुमारी, हैप्पी मिश्रा, अनीश कुमार, पवन कुमार, विपिन कुमार, पवन कुमार रहे और इन सबों को 469 अंक मिला।


बिहार बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाफल पर नजर डाली जाय तो आरबीपीसीए टाउन हाई स्कूल बरबीघा, शेखपुरा का छात्र रणधीर कुमार 479 अंक लाकर सूबे के छठे पायदान पर रहा है। इसी प्रकार नालंदा के डॉ. रामराज सिंह हाई स्कूल पाण्डेयचक नालंदा का मयंक राज 479 अंक लाकर छठे स्थान पर रहा है।

जबकि नेशनल हाई स्कूल शेखाना का विशुनदेव कुमार तथा हाई स्कूल खोदागंज नालंदा के आफशाना खातून ने 477-477 अंक लाकर राज्य के टॉप टेन स्टूडेंटों में अपना स्थान बनाया। इन दोनों छात्र-छात्र आठवें पायदान पर रही। इसी प्रकार हाई स्कूल डिल्लु बिगहा का छात्र विश्वजीत कुमार 476 अंक लाकर नौवें स्थान पर रहा है।