चंदौली

चंदौली।ब्लाककर्मियों को आचार संहिता पालन कराने का निर्देश


सकलडीहा। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। सोमवार को डीएम और सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने सभी क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों के नये कार्यो पर पाबंदी लगा दिया है। चेताया कि आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा। लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र पांडेय के निर्देश पर गांव गांव में होर्डिंग पोस्टर के साथ बूथों को दूरूस्थ करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में बीडीओ ने सभी एडीओ पंचायत, सचिव और रोजगार सेवक, जेई और तकनिकी सहायकों को सभी नये कार्यो पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी प्रकार की नये कार्य की अपलोडिंग और भुगतान पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दिया है। इसके साथ ही सभी सचिवों को गांव गांव में लगे होर्डिंग पोस्टर को उतरवाने व वॉल पेटिंग को मिटवाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही मतदान केन्द्र पर मूलभूत जरूरतों को समय से पूर्व पूरा कराने को कहा। चेताया कि किसी सचिव या कर्मचारी द्वारा किसी पार्टी के पक्ष में या दबाब में आकर काम करने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट भेजा जायेगा। शिकायत पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। इस बाबत बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने बताया कि 1015 बैनर और होर्डिंग को उतरवाया जा चुका है।