सकलडीहा। भारत स्काउट गाइड मुख्यालय दिल्ली में आयोजित चिन्तन दिवस समारोह में जनपद की शिक्षिका क्षमा गौड़ को सिल्वर मेम्बरशीप प्रमाण पत्र से सम्मानित होने की जानकारी मिलते ही शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। गुरूवार को परिषदी शिक्षकों ने एक बैठक कर इस उपलब्धि पर हर्ष जताया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि भारत स्काउट गाइड मुख्यालय द्वारा राष्ट्र और समाज के प्रति भारत स्काउट गाइड के उद्देश्यों को पूरा करने वाले लोगों को आमंत्रित कर गोल्डेन ऐरो आवार्ड, फ्रैण्डस टू भारत स्काउट गाइड व कोविद 19 आवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिमसें चन्दौली जनपद के नियमताबाद विकास खण्ड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मढिय़ा की सहायक शिक्षिका क्षमा गौड़ भी शामिल रही हैं। उन्होंने फ्रैण्डस टू भारत स्काउट गाइड फण्ड में अनुदान कर हमेशा सपोर्ट किया है। जिसपर भारत स्काउट गाइड फाउडेशन द्वारा सिल्वर मेम्बरशीप प्रमाण पत्र के साथ सिल्वर पिन प्रदान कर सम्मानित किया है। यह उपलब्धि पूरे प्रदेश में जनपद का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर भारत स्काउट गाइड के ज्वाईंट डाइरेक्टर दर्शना पवास्कर, प्रेसिडेंट डा. अनिल कुमार जैन, डायरेक्टर आरके कौशिक, चीफ कमिश्नर डा. के के खंडेलवाल, यूपी सचिव आनन्द कुमार रावत सहित जनपद के अधिकारियों ने बधाई दिया है। हर्ष जताने वालों में रामकेश यादव, रंगीले प्रसाद, विपिन यादव, लता देवी, सुषमा यादव, गीता गुप्ता, हरिओम यादव सहित अन्य रहे।
Related Articles
चंदौली। निर्माण कार्यो में घटिया सामाग्री कत्तई न करें प्रयोग:डीएम
Post Views: 388 चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक शौचालय, भवन व कायाकल्प योजनाओं के प्रगति पर विस्तृत चर्चा कलेक्टे्रट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय व मानक के अनुरूप करें। मीटिंग की बार-बार आवश्यकता न पड़े, सौपे […]
चंदौली।डीएम के आश्वासन पर एबीवीपी का धरना समाप्त
Post Views: 552 सकलडीहा। स्थानीय पीजी कालेज में धरनारत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह के आश्वासन पर अपना सोमवार को धरना समाप्त कर दिया। आन्दोलित एबीवीपी कार्यकर्ताओं से वार्ता करने के लिए जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में जिला विद्याल निरीक्षक डा. विनोद राय व एसडीएम डा. संजीव कुमार धरना स्थल पर पहुंच […]
चंदौली I गोष्ठी में दर्शना सिंह ने सुनी किसानों की समस्या
Post Views: 510 चहनियां। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने जयंत सिंह के साथ चहनियां के लक्ष्मणगढ़ व ड्योढ़ा में आधुनिक खेती बारी का निरीक्षण भी किया । लक्ष्मणगढ़ व ड्योढ़ा में गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे किसानों की समस्यायें सुनी। गोष्ठी में किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष […]