Uncategorized

चंदौली। शिविर में ३१० का स्वास्थ्य परीक्षण


इलिया। महर्षि पाणिनी शिक्षण सेवा समिति के तत्वाधान मे बरहुआ स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल पर शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 310 रोगियों का परीक्षण करके नि:शुल्क दवा दिया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सरैया बसाढ़ी के डॉ० श्याम सुन्दर नीरज के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाएं दी गई। कैंप में बच्चे, महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया। सर्दी जुकाम, खाज खुजली, बुखार, ठंड लगना, आंख, कमर दर्द, सिर दर्द, महिला रोग आदि रोगों का दवा दिया गया। डॉ अशोक द्विवेदी ने मरीजों को सुझाव देते हुए कहा कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए सफाई से रहे, ताजा भोजन करे, घर व आसपास में स्वच्छता रखे, शुद्ध पानी पिए आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि शिविर हर माह की 26 तारीख को लगेगी। इस दौरान डॉ पंकज तिवारी, डॉ विद्याधर पाण्डेय, श्लोक कुमार, आशीष पाण्डेय, सूरज सिंह, प्रियंका, शिवपूजन, अनिल आदि मौजूद थे।