चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार ईद.उल.फितर, अलविदा की नमाज व आगामी नगर पंचायत चुनाव.2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व गणमान्य व्यक्तियों आदि के साथ शान्ति समिति व पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी से त्योहारों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके एवं लोकतंत्र के पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी। इस दौरान एसपी ने कहा कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें, कहीं भी किसी भी प्रकार की जानकारी को पुलिस व प्रशासन से तत्काल साझा करें। जिलाधिकारी ने पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अलावा बिजली, पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हेतु निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आने वाले पर्व एवं त्योहारों की शुभकामनाएं दी। कहा कि किसी भी अफवाह या झूठी खबरों पर कदापि विश्वास न करें और न ही किसी व्यक्ति अथवा स्थान पर या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी धर्म व संप्रदाय आदि के सम्बन्ध में ऐसी कोई टिप्पणी करें।