चंदौली

चंदौली।स्वतंत्रता सप्ताह का किया गया समापन


चंदौली। मुख्यमंत्री एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री जगदीश प्रसाद के निर्देशन पर पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री संदीप कुमार के द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा के समापन पर जगदीश सराय के प्राथमिक विद्यालय चंदौली में शिविर का आयोजन किया गया। पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 11 से 17 अगस्त की अवधि को स्वतंत्रता के रूप में आयोजित किया। तथा स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का विशेष अभियान आयोजित किया गया सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों वाणिज्य उद्योग इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों व कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया तथा भारत सरकार के पोर्टल पर इसे पोस्ट किया। सचिव की तरफ से बताया गया कि हर घर तिरंगा उत्सव की तरह मनाया गया राष्ट्रीय ध्वज हमारी अस्मिता तथा आन बान शान का प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुरूप ध्वजारोहण के नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया गया। लोगों को इस नियमों के बारे में विधिवत अवगत कराया गया।