चंदौली

चंदौली।हैदराबाद में राजनीतिक डंका बजा रहे मनोज डब्लू


चंदौली। समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह डब्लू इन दिनों यूपी के बाद हैदराबाद में राजनीतिक डंका बजाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने डाला छठ पर्व पर हैदराबाद में बड़े आयोजन का मंच तैयार किया। उसकी आगवानी की और उसे यूपी-बिहार के लोगों का संगम एवं समागत स्थल का स्वरूप दे डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सीने स्टार खेसारीलाल यादव ने अपने सुरीली आवाज से रंग भरा और अपनी माटी से हजारों मील दूर रोजी.रोजगार के लिए प्रवास किए यूपी.बिहार के लोगों को झूमने, नाचने व उल्लासित होने का मौका दिया। इसी बीच मनोज सिंह डब्लू माइक संभाला और मंच पर आकर यूपी.बिहार की एकता का बिगुल फूंक डाला। उन्होंने हैदराबाद में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यूपी-बिहार की एकता को बनाए रखने और उसका ऐहसास कराने का आह्वान किया। साथ ही भोजपुरी फिल्म स्टार व गायब खेसारी लाल यादव के संभावित राजनीति कैरियर की आधारशीला भी उसी मंच पर रखते हुए उन्हें दिल्ली भेजने की बात तक कह डाली। जिससे वहां मौजूद जनता की जय.जयकार से पूरा का पूरा ग्राउंड गूंज हो उठा। दरअसल हैदराबाद सपा नेता मनोज सिंह डब्लू का दूसरा घर कहा जाता है। यदि वह चंदौली नहीं होते हैं तो हैदराबाद में अपनों के बीच अपना समय व स्नेह बांट रहे होते हैं। मनोज सिंह डब्लू ने हैदराबाद और आसपास के इलाकों में रोजगार के लिए बसे बिहार व यूपी के उन लोगों के लिए बड़ा आयोजन रखा जो इस बार लाख जद्दोजहद के बाद भी अपने घर नहीं लौट पाए।