चंदौली

चंदौली। अवैध टिकट बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार


मुगलसराय। आरपीएफ टीम रविवार को नगर के कसाब महाल में जनसेवा केंद्र पर छापेमारी की। जहां निजी आइडी पर रेलवे का टिकट बनाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 28 ई टिकट, एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर, एक मोबाइल बरामद हुआ। सीएससी संचालक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आइआरसीटीसी सीएससी कामन सर्विस सेंटर संचालकों को रेलवे टिकट बनाने के लिए लाइसेंस देती है। लाइसेंसधारक निर्धारित कमिशन पर यात्रियों का रेलवे टिकट बनाते हैं। वहीं दूसरा आइआरसीटीसी पर निजी आइडी बनाकर अपने लिए रेलवे का टिकट लिया जा सकता है। इसमें शर्त होती है कि एक माह में छह टिकट ही लिया जा सकता है जानकारी हुई तो एक व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट बुलाया और पूछताछ की। इस पर उसने अवैध टिकट बनाने की बात स्वीकार की। इस बाबत आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मवई खुर्द, इस्लामपुर निवासी मोहम्मद शहीम व इश्तियाक अहमद है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार सौंपी गई है।