धानापुर। कहते हैं खुद के लिए जीना भी कोई जीना है। अगर आपके दिल में पीडि़तों, लाचारों और जरूरतमंदों के लिए सम्वेदना नहीं है तो आप इंसानियत का दर्द नहीं समझ सकते। पूर्व सैनिक जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता अंजनी सिंह ने क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव निवासी दया यादव एवं शिवचरण यादव एवं उनके परिजनों को तत्काल राहत पहुँचाते हुए अपने पेंशन से बारह शेड देकर छाँव भरी छत देकर मदद किया। विदित हो कि बीते दिनों अचानक आग लग जानें से पीडि़तों की मड़ई जलकर खाक हो गई थी। जिसमें बर्तन, राशन, खटिया, कपड़ा सहित घर का जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया। भैंसे भी आग के चपेटे में आ गई थी। आगजनी की सूचना पाकर मौके पर पहुँच कर अंजनी सिंह ने पीडि़तों को सांत्वना देते हुए मदद स्वरूप शेड देने की बात कही थी ताकि छत भी पड़ जाय और छाया भी हो सके और आग से जलने का खतरा भी समाप्त हो जाय। अंजनी सिंह ने कहा कि समस्या कभी भी किसी के साथ आ सकती है। गरीबी और लाचारी बड़ी पीड़ादायक होती है। गरीबों की मजबूरी व लाचारी का एहसास हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहता है मैं जब भी किसी गरीब, मजबूर, वृद्धों बच्चों महिलाओं को टूटी फूटी झोपड़ी मड़ई में जीवन गुजारते देखता हूँ तो बहुत दर्द होता है