चंदौली

चंदौली। आजीविका मिशन के तहत महिलाएं बने आत्मनिर्भर


चहनियां। चहनियां स्थित बैंक आफ इंडिया के तत्वावधान में शुक्रवार को भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं को ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 5 समूह के 75 महिलाओं को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक अंकित यादव ने कहा कि एनएलआरएम चहनियां के तहत बैंक आफ इंडिया में आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को सहयोग प्रदान ऋण वितरण पत्र का वितरण किया जा रहा है । ताकि ये महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बन सके। जिनकी माली हालत कमजोर है अपने पैरों पर खड़ा होकर कुछ रोजगार कर सके। ब्लाक मिशन प्रबंधक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एनएलआरएम के तहत समूह की महिलाओं को बैंक से ऋण दिलवाकर उनको रोजगार दिलवाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है । जो महिलाएं अपने लिए कोई भी दुकान, रोजगार, वाहन, कृषि आदि कार्य कर अपने परिवार के लिए कुछ कर सके । सरकार की इस योजना से हजारो महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन चुकी है। आगे भी कमजोर व असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य जारी है। इस दौरान आशीष गुप्ता, इंद्रसेन यादव, अवनीश सिंह, चंदशेखर कुमारएचन्द्रबीर सिंह यादव, रामकेश, सुनीता देवी, रामकली, सुषमा देवी आदि उपस्थित थी ।