चंदौली

चंदौली। ईसीआरएमसी ने निजीकरण का किया विरोध


मुगलसराय। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस के कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस के सभी पदाधिकारी ्र शाखा पार्षद एवं कार्यकर्ता शामिल रहे । इस गोष्ठी में वर्तमान समय में रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्यायों पर विस्तृत चर्चा की गयी । संगठन ने भारत सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण का पुरजोर विरोध किया। वहीं रेलवे कालोनियों व सड़कों की दुर्दशा को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया । मण्डल रेल अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता तथा रेफर इत्यादि में हो रही परेशानियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी दिनेश तिवारी ने अपने वक्तव्य में सभी पदाधिकारियों ्रशाखा पार्षदों एवं कार्यकर्तागणों से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया । साथ ही कहा कि ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस सदैव रेल कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिये संर्घष करते आ रही है । गोष्ठी की अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेश पंजियार कार्य समिति सदस्य एनएफआईआर एवं संचालन संदेश कुमार ने किया। इस दौरान एस पी सिंह, वाई के शर्मा, ए खान, विनोद कुमार, श्रीनिवास दुबे, अशरफ अंसारी, प्रकाश तिवारी, सुरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, मिथिलेश राय, एके उपाध्याय इत्यादि रहे ।