मुगलसराय। गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी एनटीपीसी परीक्षा से जुड़ी शंकाओं के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति पूर्व मध्य रेल के दौरे पर आयी हुई है। इसी क्रम में समिति द्वारा शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के दौरा के क्रम में मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। एवं आर०आर०बी० के केन्द्रीकृत रोजगार सूचना संख्या ०१/२०१९ एनटीपीसी एवं आरआरसी 01/2019 लेवल-। से संबंधित सुझावों पर परिचर्चा की गई। तत्पश्चात उच्चाधिकार समिति पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के निकट स्थित पूर्व मध्य रेल इन्टर कॉलेज में लगाए गए आउटरिच कैम्प पहुंचे। जहां उपस्थित १०४ अभ्यर्थियों से मिलकर उनकी शंकाओं व सुझाओं से अवगत हुए। ज्ञातव्य हो कि पिछले १३ जनवरी को परीक्षा में खामियों को लेकर बिहार सहित प्रयागराज में परीक्षार्थियों ने काफी हंगामा किया था। जिसकी संसद भवन में भी आवाज गूंजी थी। इसी क्रम में भारत सरकार परीक्षार्थियों से संवाद करने के लिए व खामियों की परख के लिए उच्च अधिकारियों की समिति का गठन किया है।