चंदौली

चंदौली। आचार संहिता लागू होने से पूर्व करें अधूरा कार्य:डीएम


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता की 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है। इसे देखते हुए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं व कार्यक्रमों को तीव्र गति से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो। जहां कहीं भी आवश्यकता हो लंबित कार्यों को अतिरिक्त प्रयास करके पूर्ण करा लिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के शत प्रतिशत डाटा सुधारने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश जिला कृषि अधिकारी को दिया। कहा कि कृषकों के डाटा सुधारने की कार्रवाई तेजी से पूर्ण करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि रिक्त कोटे की दुकानों का नियमानुसार आवंटन अविलम्ब करा लिया जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि संबंधित लाभार्थियों के खातों में अविलंब प्रेषित करने की कार्रवाई कराये जाने का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टि सभी मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक प्रबंध पूर्ण कराने के निर्देश जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने ठंडी के मौसम को देखते हुए पशुओं को ठंडी से बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध मुकम्मल किए जाने के सख्त निर्देश दिए । कहा कि पशुओं के लिए पर्याप्त शेड, चारा .पानी इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित हो। पशुचिकित्सक नियमित पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करें। डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित गाइडलाइन को पढ़कर पूरी तरह से भिज्ञ हो जाएं तथा आगामी निर्वाचन की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए नियम सम्मत ढंग से कार्यवाही करने हेतु तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि कोविड.19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए कोरोना गाईड लाइन का पालन अत्यंत आवश्यक है। समुचित ढंग से मास्क लगाएं तथा नियमित रूप से हैंडवाश व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वीपी द्विवेदी उपस्थित रहे।