चंदौली

चंदौली। एसजी में लगा ३६५ छात्र-छात्राओं को टीका


मुगलसराय। नगर के रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें विद्यालय के 15 से 18 आयु वर्ग के 365 छात्र.छात्राओं को कोविड के टीके लगाए गए। इसमें स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें लगाई गई थीं। इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत तिवारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान में पहले दिन 207 छात्र व 158 छात्राओं को टिका लगाया गया। साथ ही बच्चों व अभिभावकों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए। प्रधानाचार्य प्रशांत तिवारी ने कहा कि युवा छात्र कोविड के लगाये जा रहे टीका अभियान में शामिल होकर स्वयं व साथी छात्रों कोविड वैक्सीन लगाने के बाबत जागरुक करें। जिससे सरकार के उद्देश्य की पूर्ति हो सके। ज्ञातव्य हो कि प्रथम चरण में १८ से ऊपर के लोगों को टीका लगाया गया। अब कोरोना की बढ़ती लहर को देखते हुए १५ से १८ के बीच के युवाओं को टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में युवा छात्र भी काफी संख्या में हैं। ऐसे में स्कूलों के अंदर १५से ऊपर के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जा रहा है। इसके पीछे टीकाकरण करने के साथ ही युवाओं को सुरक्षा के बाबत जागरुक करना भी है।