मुगलसराय। रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय इंटर हाउस सीनियर गल्र्स कबड्डी दुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस व अशोक हाउस के बीच शनिवार को विद्यालय के खेल मैदान पर हुआ। इसमें टैगोर हाउस की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया। वही तृतीय स्थान पर रमन हाउस की टीम रही। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस विद्यालय प्रबंधन सदैव ही छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा को निखरने का प्रयास करता रहा है। मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढाने के लिए विद्याल तत्पर है। कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन छात्राओं के उत्तरोत्तर विकास की कडिय़ों में से एक है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पद्धाएँ कराने का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण एवं उनके निर्भीक साहसी व्यक्तित्व को विषम परिस्थितियों से जूझने की आत्मनिर्भरता प्रदान करता है। इस मौके पर अविनाश कुमार सेठ, प्रकाश शर्मा, देवाशीष गोस्वामी, कृष्णकांत यादव, पुष्पा उपाध्याय, सुमन कुमारी, सरिता सिंह आदि मौजूद रहे।