चंदौली

चंदौली। केन्द्रीयमंत्री ने आक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन


मुगलसराय। रेलकर्मियों के व्यापक स्वास्थ्य हित के मद्देनजर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में लोगों की सुविधा के मद्देनजर इस अस्पताल की क्षमता 60 बेड से बढ़ाकर 115 बेड की व्यवस्था करवायी थी और आज इस ऑक्सीजन प्लांट के चालू हो जाने से अब किसी बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर ऑक्सीजन नहीं देना होगा बल्कि हर बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई पाईपलाइन द्वारा जैसे किसी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में होती है वैसे इस रेलवे अस्पताल में उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर श्रीमती साधना सिंह विधायक, सुशील सिंह विधायक एवं मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य उच्चाधिकारीगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे। इसी कड़ी में सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल पटना में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार द्वारा किया गया । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल ने हम सबको ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता से रूबरू कराया और प्रधानमंत्री के निर्देश पर इस आपदा को अवसर में बदलते हुए पूरे देश के प्रमुख अस्पतलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल सहित पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारीगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे। इसी तरह दानापुर मंडल के मंडल रेल अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण सुशील कुमार मोदी सांसद द्वारा किया गया । इस अवसर पर रित लाल राय, विधायक एवं मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार सहित अन्य उच्चाधिकारीगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे। पूरे देश में प्रधानमंत्री ने एक साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एमएस ऋषिकेश में पीएसए आक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया।