इलिया। स्थानीय कस्बा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार सावित्री देवी द्वारा राशन वितरण में घोर लापरवाही बरते जाने पर आक्रोशित कार्डधारकों ने सोमवार को दुकान के समक्ष जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। कार्ड धारक निब्बुल केशरी, मुस्लिम, सोनू जायसवाल, विकास गुप्ता, धर्मशिला, अनीता, किशोरी, मुन्ना शर्मा, मुनीर अहमद, मुन्ना गुप्ता सहित दर्जनों कार्डधारको का आरोप है कि कोटेदार के पति कभी भी निर्धारित समय से दुकान नहीं खोलते हैं। घंटों प्रतीक्षा के बाद दुकान खोलने पर अक्सर पॉस मशीन न चलने का बहाना बनाकर उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। इन दिनों जबकि लाकडाउन चल रहा है घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से घर का राशन समाप्त हो गया है ऐसी स्थिति में कोटेदार द्वारा राशन का वितरण समय से न किए जाने से उन्हें काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों का आरोप है कि कस्बा में एक अन्य राशन कार्ड की दुकान भी संचालित है। वह भी इस दुकान से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है जो निर्धारित समय सुबह 6 बजे से दुकान इन दिनों खुल रही है। और संबंधित कार्ड धारकों को समय से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा का कहना है कि लॉकडाउन के दिनों में दुकानदारों को सुबह 6 बजे से राशन बांटने का निर्देश दिया गया है। यदि वह निर्देश का उल्लंघन करता है तो जांच कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।