धानापुर। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह की उपस्थिति में क्षेत्र के खड़ान गाँव स्थित सिद्धपीठ क्रीड़ा ग्राउंड में बाबा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। श्री सिंह ने सभी खिलाडिय़ों एवं आयोजक युवाओं का हौसला बढ़ाते हुवे उत्साह वर्धन किया। टॉस जीतकर धानापुर ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और कुल छियासी रन बनाते हुवे जीत के लिए खड़ान को सत्तासी रन का लक्ष दिया जिसे खड़ान गाँव की टीम ने छ: ओवर शेष रहते हुवे ही लक्ष को हासिल कर लिया। मुख्यअतिथि अंजनी सिंह ने कहा खेल से शारीरिक मानसिक विकास के साथ साथ जीत हासिल करने का जज्बा पैदा होता है। खेल देश के सर्व समाज को एक टीम में जोडऩे का भी काम करता है। युवाओं को चाहिए कि खेलते समय आपस में अपनी जीत के लिए प्रर्तिस्पर्धा खूब रखें लेकिन आपस में अपना आचरण व्यवहार मैत्रीपूर्ण रखें किसी भी खेल में हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खड़ान के खिलाड़ी पवन को मैन आफ द मैच एवं धानापुर के खिलाड़ी मैक्सवेल को मैन आफ द सीरीज के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया वहीं फाइनल मैच जीतकर खड़ान ने विजेता ट्राफी हासिल किया एवं धानापुर उप विजेता रही। इस अवसर पर आयोजक सत्यजीत सिंह, बबलू शशी सिंह, सिब्बू सिंह आदि रहे।