सकलडीहा। स्थानीय विकास खण्ड के धरहरा गांव स्थित पंचायत भवन के समीप मेन रोड पर पीलर लगाकर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था। तहसील प्रशासन द्वारा नोटिस देने के बाद भी अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया। शनिवार को एसडीएम अजय कुमार मिश्रा तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया। तहसील प्रशासन के सख्त रूख से अवैध कब्जाधारियों में खलबली मचा हुआ है। धरहरा गांव में पंचायत भवन के समीप ग्राम सभा की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बकायदे पक्का पीलर लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान श्वेता सिंह और भाजपा नेता अमित सिंह तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा से किया था। तत्कालीन मजिस्ट्रेट के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर जांच किया। जांच में अवैध अतिक्रमण होने पर कब्जाधारी को कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। बाबजूद कब्जा नही हटाने पर नवागत एसडीएम अजय कुमार मिश्रा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रभारी बीडीओ रम्या आर और नायब तहसीलदार प्रवीण सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। इस बाबत एसडीएम अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व में चिन्हित ग्राम सभा की भूमि से अवैध अतिक्रमण को हर हाल में जेसीबी लगाकर हटाया जायेगा। ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। इस मौके पर राजस्व कर्मी विकास गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।