चंदौली

चंदौली। चंदौली रंग महोत्सव का हुआ समापन


मुगलसराय। नगर में चल रहे अस्मिता नाट्य संस्थान के तत्वावधान में चंदौली रंग महोत्सव के अन्तिम निशा पर समाज सेवा स्व0 प्रकाश चन्द्र गुप्ता की स्मृति मे बिभिन्न आयोजन और पुरस्कार वितरण किया गया। अन्तिम दिन उड़ीसा से आई टीम ने नाटक ऐसा भी होता है। उड़ीसा भाषा में किया भाषा की बहुत अधिक जानकारी न होने के बावजूद दर्शक हाल मे बने रहे। उसके बाद सर्व प्रथम नृत्य का पुरस्कार दिया गया। जहॉ जुनियर वेस्टर्न नृत्य शैली मे सुमन एन्ड गु्रप ने बाजी मारी और सीनियर मे रेमो डांस गु्रप ने परचम फहराया। दीप योग मे विनायक ने तो सेमी क्लासिकल डांस मे सपना राजहंस .उड़ीसा ने प्रथम स्थान पाया वेस्टर्न डांस सिनियर मे अवन्तिका ने बाजी मारी उसके बाद रंग यात्रा मे वाराणसी के रंग संस्था त्रिकाल थियेटर आर्टस ने प्रथम पंचतत्व उड़ीसा ने द्वितीय, ज्योति कान्वेंट स्कूल तृतीय रहे। इस प्रतियोगिता मे कुल 6 नाटको का मंचन हुआ जिसमे सर्वोच्च शिखर पर पहुचॉ नाटक अ काईन्ड ऑफ प्रेग्नेंसी प्रथम संस्था युथ थियेटर गु्रप शाहजहापुर और दुसरे स्थान पर नाटक ऐसा भी होता है संस्था पंचतत्व राऊरकेला तृतीय स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ नाटय निर्देशन शैलेन्द्र कुमार को और श्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार शादान खान, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता शादान खान, श्रेष्ठ अभिनेता सत्यम कुमार सिहं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री प्रियाराय का पुरस्कार शैलेन्द्र कुमार सिंह को मिला। इस अवसर पर डा0 राजकुमार गुप्ता, डा0 उमा शरण, सतीश जिन्दल डा० आनंद श्रीवास्तव, चन्द्रेश्वर जायसवाल, भागवत चौरसिया रहे।